
पलवल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशन में क्राइम ब्रांच पलवल ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये मूल्य का 109.856 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। यह अब तक की बड़ी बरामदगियों में से एक मानी जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने दो तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर की सुबह क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह और टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बाबरी मोड़, होडल क्षेत्र में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुंदर पुत्र देवीराम और उमेद पुत्र कलवा, निवासी गांव अलावलपुर थाना चांदहट, अपनी स्कार्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा लेकर कोसी (उत्तर प्रदेश) की ओर से पलवल आ रहे हैं।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने करमन बॉर्डर टोल टैक्स के पास नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद संदिग्ध गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को काबू किया गया। डीएसपी होडल सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें पांच प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 109.856 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर आए थे और इसे पलवल व आसपास के इलाकों में बेचने की योजना थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि नशे की सप्लाई के बड़े नेटवर्क तक पहुंचा जा सके। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करों को केवल जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों को भी जब्त कर नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में नशे का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग