Haryana

पानीपत: झगड़े में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, अब हत्या की होगी एफआईआर

मृतक विक्की गुर्जर

पानीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के मतलौड़ा स्थित अनाज मंडी में गत दिनों हुए झगड़े में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना नौ अक्टूबर को हुई थी, जिसमें यहां हुई फायरिंग व छूरेबाजी की घटना में गांव नैन निवासी विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार, नौ अक्टूबर को मतलौड़ा की अनाज मंडी में पैसों के लेनदेन को लेकर दुकान नंबर 35 में पंचायत बुलाई गई थी । इस दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई थी। बहस के बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। इसके बाद चाकूबाजी की घटना भी हुई, जिसमें गांव नैन निवासी विकास उर्फ विक्की गुर्जर और अजीत सिंह उर्फ जीता घायल हो गए। दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां विकास की हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रोहतक भेज दिया गया था।

23 अक्टूबर की रात विकास ने इलाज के दौरान रोहतक में दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मतलौड़ा निवासी दीपक, सोनू, खुखराना निवासी शुभम और खंडरा निवासी विकास सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया था। गहन पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी जीतू और अन्य के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। थाना मतलौड़ा प्रभारी पवन सिंह ने बताया गुरुवार को उन्हें अस्पताल से विक्की कि मौत की खबर मिली। शुक्रवार को कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। अब आरोपियों पर हत्या की कोशिश की जो धाराएं लगाई गई थी वह अब हत्या में तब्दील कर दी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top