CRIME

अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल बना हत्या की वजह

खुलासा करते पुलिस अधिकारी
गिरफ्तार आरोपित

-उधमसिंहनगर में हत्या, श्यामपुर में जलाया गया शव

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना श्यामपुर क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व मिली अधजली महिला की लाश का राज़ आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

यह मामला हरिद्वार पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें न तो मृतका की पहचान थी और न ही कोई गवाह मगर पुलिस टीम की सूझबूझ से पूरा मामला बेनकाब हुआ।

18 अक्टूबर को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने स्वयं मौके का निरीक्षण किया और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की।

पुलिस ने हाईवे से गुजरने वाले 300-400 वाहनों के सीसी टीवी फुटेज खंगाले और एएनपीआर कैमरों की मदद से एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक संदिग्ध पाया। जांच में पता चला कि उक्त ट्रक ऊधमसिंहनगर क्षेत्र का है। उधमसिंहनगर में सुराग जुटाने पर सीमा खातून नाम की महिला की गुमशुदगी सामने आई। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया, जिसके साथ सीमा को आख़िरी बार देखा गया था। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

महिला ने बताया कि सीमा खातून और आरोपित सलमान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन सलमान अब किसी और से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। 17 अक्टूबर की शाम काशीपुर में ट्रक के अंदर सलमान ने चुन्नी से सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी, और महिला ने उसके पैर पकड़ने में मदद की। इसके बाद दोनों शव को कंटेनर ट्रक से लेकर श्यामपुर, हरिद्वार के एक खाली प्लॉट में लाए, जहां पहचान छिपाने के लिए डीजल डालकर शव को जला दिया।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर 23 अक्टूबर की रात श्यामपुर क्षेत्र से आरोपित सलमान पुत्र घसीटा खां (उम्र 30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। महिला आरोपित, पत्नी स्व. नासिर (उम्र 53 वर्ष), निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक व शव को जलाने में प्रयुक्त डीजल का जरीकेन बरामद किया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top