Jammu & Kashmir

2022 से फरार भगोड़ा गिरफ्तार

Fugitive absconding since 2022 arrested

कठुआ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भगोड़े अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए कठुआ जिला पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है जो 2022 से गिरफ्तारी से बच रहा था।

जनकारी के अनुसार बसोहली पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने एक भगोड़े असगर अली पुत्र गुलाम हुसैन उर्फ मंगला निवासी तहसील बसोहली जिला कठुआ को गिरफ्तार किया जो एफआईआर 20/2022 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी में वांछित था। आरोपी दो साल से ज्यादा समय से गिरफ्तारी से बच रहा था और 19 अप्रैल 2025 को जेएमआईसी बसोहली की अदालत ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 299 के तहत वारंट जारी किया था। एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस के मार्गदर्शन और समग्र पर्यवेक्षण में पीएसआई स्वर्ण सिंह मन्हास के नेतृत्व में थाना बसोहली की एक पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी 2022 में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार था। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top