Bihar

विधानसभा चुनाव : कटिहार में महिलाओं के लिए बनाये गए हैं 21 पिंक मतदान केंद्र

प्रतिकात्मक फोटो

कटिहार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा आम चुनाव में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने लिए पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस मतदान केंद्र में सिर्फ महिलाएं ही वोट डाल पाएंगी। इस बूथ की सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसमें प्रेजाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर और सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही होंगी। यहां महिला पुलिस जवान ही तैनात रहेंगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत 2542 मतदान केंद्रों में से 19 पिंक बूथ बनाया जा रहा है। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र 63-कटिहार में तीन, 64-कदवा में तीन, 65-बलरामपुर में तीन, 66-प्राणपुर में तीन, 67-मनिहारी (अ.ज.जा.) में तीन, 68-बरारी में तीन तथा 69-कोढ़ा में तीन पिंक बूथ बनाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत 20 अक्टूबर 2025 तक कुल मतदाताओं की संख्या 20,79,464 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,93,818, महिला 985615 तथा अन्य 31 मतदाता शामिल है

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top