CRIME

पारिवारिक विवाद बदला खुनी संघर्ष में, एक परिवार के 6 लोग जख्मी

माजरा के डोइयो वाला में पारिवारिक विवाद बदला खुनी संघर्ष में ,एक परिवार के 6 लोग जख्मी

नाहन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव डोईयोवाला में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते दो सगे भाई सन्नूराम और फूल सिंह (पुत्र जुल्फी राम) ने अपने बेटों रवि और पवन कुमार के साथ मिलकर परिवार के ही सदस्यों पर लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मां, छोटे भाई रूपेंद्र और लेखराज, पत्नी, तथा बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर हालत को देखते हुए इंडस हॉस्पिटल डेराबस्सी रैफर कर दिया। इस घटना में कार्यवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार के सदस्य शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर से मिले और इस घटनाक्रम में दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाई की मांग की है।

परिवार की रेखा व प्रीति ने बताया कि उनके परिवार को बुरी तरह से मारा गया हैै। नके पिता चंडीगढ़ में आईसीयू में हैं लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई है, वो लोग अभी भी उन्हें धमकियां दे रहे हैं। वो खुद भी इस घटना में घायल हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था जिसके चलते यह खुनी संघर्ष हुआ है। पुलिस ने मोके से हथियार भी बरामद किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top