
बांदा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव की हत्या के मामले में फरार आरोपित अपने पिता और एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 400 रुपये नकद बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने शुक्रवार को घटना के संबंध में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रदीप उसका पुत्र मनीष और गंगा शामिल हैं। तीनों ग्राम त्रिवेणी के रहने वाले हैं। एएसपी ने बताया कि 22 अक्टूबर दोपहर दिवारी नृत्य के दौरान मामूली कहासुनी के बाद मनीष ने तमंचे से फायर किया। गोली सीधे हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के सीने में जा लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई थी। मनीष लंबे समय से अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है। उस पर चोरी, लूट और धमकाने जैसे कई आरोप हैं। कई बार शिकायतें होने के बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनीष ने कुछ वर्ष पूर्व स्वयं को एक सामाजिक संगठन से जोड़ लिया, जिसके बाद उसके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई अक्सर ठंडे बस्ते में चली जाती थी। संगठन से जुड़े प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप के चलते पुलिस कई बार उसके मामलों को दबा देती थी। अब तो हाल यह थे कि मनीष को पुलिसकर्मियों के साथ आते-जाते देखा जाता था। कई बार वह पुलिस की गश्त में भी शामिल दिखाई देता था। एएसपी ने बताया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।—————–
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह