Madhya Pradesh

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरण होने पर जस्टिस अतुल श्रीधरन को दी गई भावभीनी विदाई

जस्टिस न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरण पर उन्हें दी भावभीनी विदाई

जबलपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जबलपुर द्वारा बार हॉल में न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर पीठ से इलाहाबाद उच्च न्यायालय (उत्तर प्रदेश) में स्थानांतरण होने पर सोमवार को एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा एवं उच्च न्यायालय के अनेक माननीय न्यायाधीशगण तथा रजिस्ट्रार जनरल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मंच पर मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा, न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन, राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, भारत सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल सुयश मोहन गुरु, सीनियर एडवोकेट के.के. गड्डियाली (सीनियर एडवोकेट्स काउंसिल का प्रतिनिधित्व करते हुए), धन्य कुमार जैन (अध्यक्ष, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन), मनीष मिश्रा (अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ), तथा हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव निखिल तिवारी उपस्थित थे।

समारोह में वक्ताओं ने माननीय न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के उत्कृष्ट न्यायिक जीवन की सराहना करते हुए उनके ईमानदारी, निष्ठा, समर्पण भावना एवं न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने न्याय वितरण के दौरान उनकी संतुलित दृष्टि, विधि के प्रति गहन समझ तथा संवेदनशील न्याय दृष्टिकोण को प्रेरणास्पद बताया।

माननीय न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन द्वारा युवा अधिवक्ताओं को अपनी क्षमताओं को विकसित कर न्यायिक प्रक्रिया में सार्थक योगदान देने हेतु प्रेरित करने की भावना की भी सराहना की गई।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता निखिल तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही, जिससे यह विदाई समारोह स्मरणीय एवं भावनापूर्ण बन गया। कार्यक्रम की सफलता में उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप शर्मा, सह सचिव अधिवक्ता सौरभ भूषण श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र गंगराड़े, लाइब्रेरी सचिव अधिवक्ता आनंद नायक तथा कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अक्षय पवार, अधिवक्ता विजय शुक्ला, अधिवक्ता मनहर दीक्षित, अधिवक्ता स्वाति असीम जॉर्ज एवं अधिवक्ता अर्जुन सिंह का विशेष योगदान रहा, जिसकी सराहना की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक