
सिवनी,03 नवंबर(Udaipur Kiran) । जिले की कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को नगरीय क्षेत्र स्थित कचहरी चोक से गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2016 के प्रकरण में स्थाई वारंटी महेश (27) पुत्र गौतम सिंह उइके निवासी ग्राम कोसमी थाना बरघाट, जिला सिवनी फरार था जिसे नगरीय क्षेत्र स्थित कचहरी चौक सिवनी से गिरफ्तार किया। महेश उइके गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में विगत दो वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया