WORLD

24 बांग्लादेशी नागरिकाें की रिहाई के लिए यूएई से अनुराेध करेंगे यूनुस

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर माेहम्मद यूनुस

ढाका, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर माेहम्मद यूनुस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से अनुराेध करेंगे कि वह यूएई में छात्र आंदोलनाें के दाैरान हिरासत में लिए गए 24 बांग्लादेशी नागरिकों काे ‘आम माफी’ प्रदान करें।

प्रवासी कल्याण एवं विदेशी रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार काे बताया कि मुख्य सलाहकार यूएई के राष्ट्रपति को इस बाबत एक पत्र भेजकर इस आशय का अनुराेध करेंगे। इन छात्राें काे यूएई में पिछले साल भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन से जुड़े विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिया गया था।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्र के मसौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही मंत्रालय से मुख्य सलाहकार के कार्यालय को भेज दिया जाएगा। मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव सीधे इस प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं।

गाैरतलब है कि पिछले साल भी प्रोफेसर यूनुस ने यूएई के राष्ट्रपति से व्यक्तिगत रूप से टेलीफोन पर संपर्क कर विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए यूएई की अदालतों द्वारा दंडित 57 बांग्लादेशी नागरिकों के लिए क्षमादान का अनुरोध किया था। उस दाैरान ही यूएई ने मुख्य सलाहकार की अपील के बाद सभी 57 बंदियों को क्षमादान दिया था, और उनके हस्तक्षेप को सम्मान का प्रतीक बताया था।

मंत्रालय के अनुसार इस साल नाै अक्टूबर तक यूएई में हिरासत में लिए गए 188 बांग्लादेशी नागरिक स्वदेश लौट चुके थे जबकि शेष 24 के लिए प्रयास जारी रहे। अधिकारियों ने कहा दिया कि इस बाबत राजनयिक और कानूनी उपाय जारी हैं और इस बारे में सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top