
गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने जुआ खेल आयोजित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र इलाके में चलाये गये अभियान के दौरान झंडी मुंडी (एक प्रकार का जुआ) खेल आयोजित करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान गोविंद बोडो (27, लालमाटी) के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक रबर का बॉक्स, एक चटाई के अलावा नगद 720 रुपए जब्त किया गया है। पुलिस इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी