Madhya Pradesh

जबलपुर : डुमना विमानतल में तेंदुआ की खबर जांच में निकला वन बिलाव

डुमना विमानतल में तेंदुआ की खबर जांच में निकला वन बिलाव

जबलपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मप्र की संस्‍कारधानी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में सोमवार दोपहर को तेंदुआ घुसने की खबर से जांच एजेंसियों सहित वन विभाग की टीम सतर्क हो गयी है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एयरपोर्ट में घुसे जानवर की तलाश शुरू कर दी। वन विभाग की टीम दोपहर से रात तक लगातार जंगली जानवर को तलाश करती रही , लेकिन उसके सिर्फ कुछ फुटप्रिंट लगे हैं जो वन बिलाव के बताए जा रहे हैं। इधर, एयरपोर्ट में लगे कैमरे में भी जो जानवर घूमता दिख रहा है उसे तेंदुआ नहीं बल्कि वन बिलाव बताया जा रहा है, जो दूर से तेंदुए की ही तरह दिखता है और बहुत छोटा होता है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर को एयरपोर्ट में लगे एक सीसीटीवी में जानवर कैद हुआ। कर्मचारी ने दूर से देखा तो उसे तेंदुआ समझ बैठा और फिर अधिकारियों को उसकी जानकारी दी। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार छानबीन करती रही, लेकिन उसे कोई जानवर नहीं मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि जिसे तेंदुआ बताया जा रहा है, असल में वह वाइल्ड कैट है जो बिल्ली से बड़ी होती है।

दरअसल, डुमना एयरपोर्ट का क्षेत्र काफी बड़ा है। जो कि जंगल से लगा हुआ है जिसके चलते छोटे जानवर अक्सर आ जाते हैं। हालांकि इनसे प्लेन को किसी भी तरह का खतरा नहीं है, क्योंकि आवाज सुनते ही वे भाग जाते हैं। फिर भी अभी एयरपोर्ट में घुसे जानवर को सर्च किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक