
गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जुबीन गर्ग की रहस्य में मौत की जांच कर रही असम पुलिस की एसआईटी का दो सदस्यीय दल सिंगापुर से लौट आया है। टीम के प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता और आईपीएस तरुण गोयल गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचे।
मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि उन्होंने 21 अक्टूबर को सिंगापुर के एक पांच सदस्यीय पुलिस आधिकारिक दल के साथ मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की। वहीं, सिंगापुर पुलिस से आग्रह किया कि सिंगापुर में रह रहे इस घटना से जुड़े व्यक्ति से पूछताछ कर सिंगापुर पुलिस 10 दिनों के अंदर एसआईटी को जानकारी दें।
उन्होंने बताया कि उन्होंने सिंगापुर में सागर के बीच जाकर घटनास्थल का भी मुआयना किया। जुबीन गर्ग के दो गिरफ्तार अंगरक्षकों के बारे में पूछे जाने पर गुप्ता ने बताया कि उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीएम विजिलेंस इसकी अलग से जांच कर रही है।
वहीं, बाक्सा में हुई घटना के सिलसिले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाक्सा घटना की जांच एसआईटी नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर पुलिस कर रही है।
जुबीन गर्ग से जुड़े जांच से संबंधित तथ्यों के विषय में पूछे जाने पर गुप्ता ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है इसलिए इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारी 20 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे। एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जांच से जुड़ी ताज़ा प्रगति की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को आज बयान देने के लिए सीआईडी कार्यालय में बुलाया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
