Jharkhand

नीरज साहू के नाम पर मांगते थे लेवी, चार गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित
गिरफ्तार आरोपित

रांची, 03 नवंबर(Udaipur Kiran) ।

रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) और एक नए अपराधिक गिरोह नीरज साहू गैंग के नाम पर लेवी (रंगदारी) मांगने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में उमेश मुण्डा नितेश मुण्डा, राम विजय लोहरा, पवन लोहरा के अलावा दो अन्य अपराधी शामिल है। ये गिरफ्तारियां ओरमांझी और खलारी थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों के संबंध में की गई हैं। इनके पास से चार मोबाईल, तीन सिम कार्ड और लेवी के 17 हजार 500 रुपये, नीरज साहू गैंग का पर्चा और तीन मोबाईल बरामद किये गये है।

अपराधियों ने ओरमांझी में धुमकुड़िया भवन का निर्माण करा रहे ठेकेदार को फोन कर खुद को टीपीसी का सदस्य बताया और ठेकेदार से निर्माणाधीन भवन के लिए मैनेज करके चलने (रंगदारी देने) को कहा। इन अपराधियों ने ठेकेदार को एक-दो दिन के भीतर 40 हजार रुपये पहुंचाने की धमकी दी और ऐसा न करने पर जान के खतरे की चेतावनी भी दी।

जेजेएमपी संगठन के उग्रवादियों ने बनाया नीरज साहू गैंग

वहीं खलारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। यह रंगदारी नीरज साहू गैंग के नाम पर मांगी गई थी। सोमवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए अपराधी राम विजय और पवन लोहरा ने पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ महीने पहले जेजेएमपी संगठन के खिलाफ लातेहार समेत कई जिलों में हुई बड़े उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने रंगदारी वसूलने के लिए नीरज साहू नाम का नया गैंग बनाया है। पुलिस ने इस गिरोह के और भी लोगों को चिन्हित कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

ट्रैक्टर चोरी मामले में चार गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में अनगड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दिगम्बर कुमार, बमबम कुमार सिंह उर्फ सौरभ, शंकर कुमार और विशाल राज शामिल है। इनके पास से चोरी का दो टैक्टर और एक स्कार्पियों बरामद किया गया है। अनगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरका गांव से एक ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना थाना मे दिया गया। जिसके आधार पर अनुसंधान शुरु किया गया। अनुंसधान के क्रम में हजारीबाग से कोर्रा और इचाक में छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे