Jharkhand

नगर परिषद और छावनी परिषद के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के नगर परिषद और छावनी परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।

इस दौरान बैठक में डीसी ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश पर किए गए कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली और नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्‍होंने 15वें वित्त आयोग, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना कीे भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया। डीसी ने क्षेत्र में साफ सफाई, जल जमाव के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी लेते हुए इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने काे कहा।

बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नगर प्रबंधक नगर परिषद सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश