West Bengal

महिलाओं पर हमले के विवाद के बीच कूचबिहार के एसपी का तबादला

पश्चिम बंगाल पुलिस

कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार ने कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्युतिमान भट्टाचार्य का तबादला कर दिया है। महिलाओं पर हालिया हमले के विवाद के बीच यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य गृह एवं पर्वतीय कार्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना में तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, द्युतिमान भट्टाचार्य को अब कोलकाता स्थित एसएपी तृतीय बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह संदीप कर्रा को कूचबिहार के नए एसपी के रूप में भेजा गया है। कर्रा फिलहाल एडीपीसी के पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। वहीं सोनवाणे कुलदीप सुरेश, जो अब तक पश्चिम बंगाल खुफिया ब्यूरो (आईबी) में वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में तैनात थे, उन्हें पश्चिम क्षेत्र, एडीपीसी के डिप्टी कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने अधिसूचना में कहा है कि ये नियुक्तियां लोकहित में की गई हैं और अधिकारी अपने नए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

सूत्रों के मुताबिक, दिवाली के दिन कूचबिहार में महिलाओं पर हमले की घटनाओं को लेकर प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे थे। ऐसे में यह तबादला उस विवाद के बीच एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top