Madhya Pradesh

राजगढ़ः घर से गायब बालिका को पुलिस ने सकुशल किया दस्तयाब

बालिका को पुलिस ने सकुशल किया दस्तयाब

राजगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में माचलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी सहयोग से बीते रोज घर से बिना बताए गायब हुई 13 वर्षीय बालिका को महज 12 घंटे में देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्ताब कर परिजनों के सुपुर्द किया, वहीं मौके से अपचारी बालक को भी अभिरक्षा में लिया।

थाना प्रभारी पूजा परिहार ने गुरुवार को बताया कि माचलपुर निवासी 13 वर्षीय बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, तलाशने पर नही मिली तो अज्ञात पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना, तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर महज 12 घंटे में बालिका को देवास बाइपास स्थित ढ़ाबा से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं मौके से अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top