HEADLINES

पंजाब के मुख्यमंत्री के विवादास्पद वायरल वीडियो पर आम आदमी पार्टी की चुप्पी शर्मनाकः भाजपा

भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक बेहद विवादास्पद वीडियो वायरल होने पर राजनीति तेज होती जा रही है। इस मामले में जहां पंजाब ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने इस चुप्पी पर सवाल करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

गुरुवार को भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री का एक बेहद विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है। शर्मनाक बात यह है कि पूरी आम आदमी पार्टी इस पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। यह वही पार्टी है जो नैतिकता, सदाचार और राजनीति में शुचिता की बात करती थी। फिर भी आज, सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री भी जांच के घेरे में हैं और पार्टी स्पष्टीकरण देने से भी हिचकिचा रही है।

उन्होंने कहा कि इस पार्टी का नैतिकता का पाठ, सत्ता के नशे में सब धूमिल हो गया है। साफ सुथरी राजनीति करने वाले लोगों को अक्सर कठघरे में खड़ा करने की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी की चुप्पी ने उनकी साख को हिला दिया है। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरह कांग्रेस पार्टी भी चुप्पी साधे हुए है।

कांग्रेस पार्टी स्लीपर सेल की तरह काम कर रही है। आखिर क्या कारण इस तरह की राजनीति कर रहे हैं। चुप्पी साधे हुए हैं।जनता को ईमानदारी का पाठ पढ़ाकर आई पार्टी को जवाब देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top