
बांदा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतर्रा पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 24,445 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद किए। सभी आरोपितों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
पहली कार्रवाई में थाना अतर्रा पुलिस ने बसरेही रोड नहर किनारे फड़ सजाकर जुआ खेल रहे सात आरोपितों को दबोचा जबकि दूसरी कार्रवाई में सुभाष नगर, बांदा-बिसंडा रोड स्थित मंदिर गली में जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ा। इनके पास से व्यक्तिगत तलाशी में कुल 865 रुपये नकद, जबकि फड़ से 7,800 रुपये व 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह