CRIME

करेंट लगने से महिला की मौत, आराेपित गिरफ्तार

*1.थाना चुनार पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग में गिरफ्तार युवक।

मीरजापुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपित को गुरुवार की सुबह दुर्गा जी मोड़ तिराहे से पकड़ा गया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था।

मामला कोतवाली क्षेत्र के बडागांव का है। गांव निवासी हरिश्चंद्र पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे उसकी पत्नी राजकुमारी (40) अपने खेत में काम करने जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही सुभाष पुत्र संपत द्वारा अपने खेत के चारों ओर जानवरों से फसल बचाने के लिए लगाए गए बिजली के तार की चपेट में आ गई और करेंट लगने से राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर दुर्गा जी मोड़ तिराहे से सुभाष पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top