HEADLINES

हैदराबाद में गो तस्करों ने युवक को मारी गोली, इंडी गठबंधन की चुप्पी पर विहिप ने उठाए सवाल

सोनू सिंह

हैदराबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

हैदराबाद में एक गोरक्षक को सरेआम सीने में गोली मार दी गई, वह अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहा है. इससे हिन्दू समाज में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार प्रशांत कुमार उर्फ सोनू हैदराबाद में गोरक्षक दल का सक्रिय कार्यकर्ता है। वह गोरक्षक दल को गो-तस्करी की सूचना देता था। इससे परेशान होकर कुछ गो तस्करों ने सोनू के एक परिचित श्रीनिवाससे फोन कराकर यमनापेट (घाटकेसर) बुलाया।वहां पहले से मौजूद इब्राहिम ने अपने अन्य दो और साथियों मोहिसिन और हनीफ करैशी को भी बुला लिया। प्रशांत उर्फ सोनू को धमकाया जाने लगा कि वह उनके ट्रकों का पीछा करना छोड़ दे, जिसमें गोवंश ले जाया जाता है। सोनू ने गोमाता की रक्षा से पीछे न हटने की बात कही। इसके बाद इब्राहिम ने पास खड़ी कार से पिस्टल निकालकर सोनू के सीने से सटाकर गोली मार दी। इसमें उसकी मदद मोहिसिन और हनीफ कुरैशी ने की। सोनू को मरा समझकर गोली सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर तत्काल सोनू को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जीवन से जंग लड़ रहा है और अभी भी खतरे से बाहर नहीं है।

इसकी खबर शहर में फैलते ही तनाव व्याप्त हो गया। प्रशांत उर्फ सोनू पिछड़े – दलित समुदाय से आता है। वह शहर का चर्चित गोरक्षक है। गोरक्षक को मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले गो तस्करों के गोली मारने की खबर पर लोग आक्रोशित हो उठे। बाल्मीकि समाज से आने वाली सोनू की मां ने अस्पताल में जुटे लोगों से कहा कि भले मेरा बेटा जीवन-मौत से लड़ रहा है, पर हम गोवंश की रक्षा के लिए हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं।बुधवार की सुबह हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल में जुटने लगे और वहां नारेबाजी शुरू हो गई।

गोरक्षक सोनू पर हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में आज गुरुवार को भाजपा नेताओं ने लकड़ीकापुल स्थित डीजीपी कार्यालय पर धावा बोलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इसके चलते पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दबिश दी और

आरोपित इब्राहिम, मोसिन और श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी हनीफ कुरैशी फरार है।

दरअसल कुछ दिन पहले ही रामपल्ली, कीसरा मंडल निवासी प्रशांत उर्फ सोनू ने वारंगल से मवेशियों से भरी एक लॉरी को रोकने के लिए अपनी कार से पीछा किया। उस लॉरी में अवैध तरीके से गोवंश ले जाया जा रहा था। इस दाैरान लॉरी पर सवार इब्राहिम की सोनू से बहस भी हुई। वहां से भागते हुए लॉरी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी टोल गेट पर लगे बैरिकेड्स को टक्कर मारते हुए भाग गया। बताया जा रहा है कि सोनू की सक्रियता की वजह से गो तस्करों को बहुत हानि उठानी पड़ रही थी।गिरफ्तारी के बाद इब्राहिम का कहना था कि उसका करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ, जिसके चलते उसने सोनू से बदला लिया।

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राव, सांसद एटाला राजेंद्र, युगतुलसी पार्टी के अध्यक्ष शिवकुमार और अन्य लोग घटनास्थल और हॉस्पिटल भी पहुंचे घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि इब्राहिम पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

विश्व हिन्दू परिषद् ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विहिप के प्रवक्ता का कहना है कि दलित समाज से आने वाले सोनू की जान लेने की कोशिश की गई, पर दलितों के मुद्दे पर मुखर रहने वाले इंडी गठबंधन के लोगों ने चुप्पी साध ली है। कारण सिर्फ इतना है कि वह गोभक्त है, गोरक्षक है और उसे गोली मारने वाले मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top