
हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बहादराबाद क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि गुरुवार को दोपहर बाद भगवानपुर निवासी 13 वर्षीय किशोर महज अपनी बाइक से जा रहा था। क्षेत्र के घोड़ेवाला गांव मे उसकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महज की मौत माैके पर ही हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर बहादराबाद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला