
–सरदार पटेल की जंयती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का होगा आयोजन
प्रयागराज, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा महानगर की आगामी होने वाले कार्यक्रम की बैठक भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में गुरूवार को हुई। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र के गौरव थे और उनकी अखंड भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसके कारण भारत ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बन कर उभरा। उनकी जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होगा।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व को लेकर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने जा रही जो सरदार पटेल की विराट व्यक्तित्व दर्शन डालेगी। जिसको लेकर भाजपा प्रयागराज महानगर द्वारा 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में जिला कार्य समिति के बैठक करेगी। 25 एवं 26 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी, 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जन्म जयंती पर सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता सरदार पटेल का स्मरण करते हुए हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर एकता की दौड़ लगाएंगे। इसके अलावा प्रयागराज महानगर के सभी 1216 बूथों पर सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक पार्कों में रनिंग का कार्यक्रम का आयोजन और श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। एक से 7 नवम्बर के मध्य स्कूल कॉलेज में सरदार पटेल पर आधारित निबंध, रंगोली, कला, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और महानगर के तीनों विधानसभा में विधानसभा स्तर पर 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को लेकर महानगर एवं विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम संयोजक सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। बैठक का संचालन महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा एवं समापन महामंत्री वरुण केसरवानी ने किया। बैठक में डॉ शैलेश पांडे, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, अनिल केसरवानी, सचिन जायसवाल, राजेश सिंह पटेल, अरुण कुमार, राजेश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव आदि महानगर के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र