चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को पीजीटी इकोनॉमिक्स का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट में 112 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस परिणाम के अनुसार मेवात कैडर के लिए एक भी अभ्यर्थी नहीं मिला। कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण मेवात में सभी तीन पद खाली रह गए हैं।
हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए एचपीएससी ने पीजीटी इकोनॉमिक्स के 132 पदों के लिए जुलाई 2024 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें रेस्ट ऑफ हरियाणा यानि मेवात के अलावा 129 पदों व मेवात कैडर के लिए तीन पदों पर भर्ती शुरू हुई। इसमें जनरल के लिए 71, एससी के लिए 29, बीसी ए 13 व बीसी-बी के लिए 6 व ईडब्ल्यूएस कोटे में 13 पद रखे गए थे। वहीं, मेवात कैडर में जनरल के 2 व एससी का एक पद रखा गया था। एचपीएससी ने पीजीटी इकोनॉमिक्स का फाइनल रिजल्ट जारी करते समय 9 पोस्ट को हाईकोर्ट में लंबित केस के कारण रिक्त रखा है। दो पोस्ट विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं होने के चलते वैकेंट रखी गई हैं। फिलहाल एचपीएससी की ओर से इसकी वेटिंग लिस्ट भी जारी नहीं की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
