चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में इस साल हुई सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपने आवेदन पत्रों में करेक्शन करने का शुक्रवार को अंतिम अवसर है। इसके बाद आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा के परिणाम का ऐलान किया जाएगा। चेयरमैन ने आज सोशल मीडिया एक्स भी पर इसकी जानकारी दी है।
सीईटी परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 26 और 27 जुलाई 2025 को यह परीक्षा आयोजित हुई थी। दोनों दिनों में लगभग साढ़े 12 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। हालांकि उस वक्त सरकार ने कहा था कि एक माह के अंदर रिजल्ट घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक इस बारे में कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है।
आयोग ने उच्च न्यायालय के 01 जुलाई के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि सीईटी ग्रुप-सी 2025 परीक्षा के लिए सुधार पोर्टल खोलने का निर्णय लिया। नोटिस में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे 17 से 24 अक्टूबर के बीच करेक्शन पोर्टल पर सुधार कर लें। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के अभ्यर्थियों के लिए खोला गया करेक्शन पोर्टल 24 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन रहेगा। इस अवधि के दौरान ही अभ्यर्थी इस पोर्टल पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।
इस बीच आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सभी अभ्यर्थी समय रहते अपने आवदेनों में आवश्यक सुधार कर लें। तय समयावधि के बाद किसी को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
