Chhattisgarh

जगदलपुर में जिला स्तरीय किसान मेला 24 को

जगदलपुर में जिला स्तरीय किसान मेला शुक्रवार को

​जगदलपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव’ के अंतर्गत कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजनानंतर्गत जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। ​यह भव्य किसान मेला शुक्रवार 24 अक्टूबर को समय: प्रातः 11 बजे से शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड के सभागार में आयोजित होगा।कार्यक्रम में ​मुख्य अतिथि के तौर पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव करेंगे। किसान ​मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष, बलदेव मंडावी तथा कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष कामदेव बघेल उपस्थित रहेंगे। ​यह आयोजन जिला प्रशासन, कृषि विभाग, जिला – बस्तर, छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकों, योजनाओं और नवाचारों से अवगत कराना तथा कृषि क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा देना है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top