

गुवाहाटी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने स्पष्ट किया कि यह जमावड़ा किसी के खिलाफ आंदोलन नहीं है, बल्कि यह न्याय के समर्थन में एक जनभावना का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, “यह आंदोलन नहीं है, यह किसी के खिलाफ नहीं है। यह केवल न्याय के पक्ष में है।”
मार्घेरिटा ने कहा कि यह शोभायात्रा भाजपा के 65 लाख सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रिय कलाकार जुबीन गर्ग के प्रति असीम प्रेम, श्रद्धा और कृतज्ञता की एक विनम्र अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा, “यह भावना और अधिकार हर असमिया व्यक्ति का है।”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश