
हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर भैयादूज का पर्व आध्यात्मिक रूप से मनाया गया। केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके गीता दीदी ने कहा कि आत्म स्वरूप में तो सब भाई-भाई है,लेकिन देह रूप में भाई बहन का पवित्र रिश्ता अपने आप मे मिसाल है।
भैया दूज पर बहने अपने भाइयों को तिलक करके उन्हें आत्म स्वरूप में टिके रहने और परमात्मा भाइयों व बहनो की रक्षा करे इसके लिए दुआएं देती है।ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर भैया दूज पर बड़ी संख्या में भाइयो और बहनो ने तिलक लगवाकर परमात्मा याद में रहने का संकल्प लिया।इस अवसर पर भैयादूज के आध्यात्मिकता पर भी प्रकाश डाला गया,साथ ही ईश्वरीय वाणी भी सुनाई गई।कार्यक्रम में बीके दीपिका, बीके पारुल,बीके सपना ,श्रीगोपाल नारसन, बीके कृष्ण छाबड़ा,सीएम वर्मा,भोपाल सिंह, यशपाल सिंह, विनय गुप्ता, रेखा, अमरेश, इंदु, लक्ष्मणआदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
