
बेतिया, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला स्थित गौनाहा थाना इलाका के रमपुरवा गांव निवासी राजू कुमार का मिट्टी से दबाकर गुरुवार को दिन मे 11 बजे में मौत हो गयी l मृतक के पिता बहादुर चौधरी ने बताया कि सुबह मेरा बेटा राजू कुमार छठ के पूजा के वास्ते मिट्टी लेने गया था l इसी बीच मिट्टी कोना से मिट्टी निकालते समय मिट्टी से दब गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई l
मृतक राजू कुमार चौधरी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था l दो छोटे भाई साधु कुमार व शंकर कुमार तथा मां इंदु देवी सहित पिता बहादुर चौधरी का रो-रो कर बुरा हाल है l आनन फानन में मृतक को करीब 11:30 बजे गौनाहा रेफरल अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया l गौनाहा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशी कुमार ने बताया कि मृतक राजू कुमार के शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया l
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक