मुंबई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुलुंड में मुलुंड-ऐरोली पुल पर गुरुवार को दोपहर में बेस्ट बस और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गए। इस घटना में सभी घायलों को तत्काल वीर सावरकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की छानबीन मुलुंड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाणे के मजास डिपो से बेस्ट की बस आज दोपहर में भांडुप से वाशी की ओर जा रही थी। मुलुंड -ऐरोली पुल पर यह बस अचानक टेंपो से टकरा गई। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को वीर सावरकर अस्पताल में भर्ती कराया गया । इनमें से पांच यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद में छुट्टी दे दी गई, जबकि दो यात्रियों का अभी भी इलाज जारी है। इस घटना की आगे की छानबीन मुलुंड पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
