West Bengal

धरने पर बैठे व्यापारियों से मिले शिखा चटर्जी

व्यापारियों से बाते करते भाजपा विधायक शिखा चटर्जी

सिलीगुड़ी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डाबग्राम फुलबाड़ी से भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने एनजेपी एडीआरएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से गुरुवार को मुलाकात की है।

दरअसल, रेलवे ने लगभग 25 व्यापारियों को एनजेपी पुलिस थाने के सामने रेलवे की जमीन खाली करने का आदेश दिया है। जहां व्यापारी दशकों से व्यापार कर रहे है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जाएगी वे नहीं हटेंगे। इधर धरने पर बैठे व्यापारियों से मिलने विधायक को वहां पहुंच गई और उनकी मांगें सुनी।

विधायक शिखा चटर्जी ने व्यापारियों के पुनर्वास की मांग करते हुए रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने कहा कि जब तक रेलवे उनके पुनर्वास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं करता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top