Assam

गुवाहाटी में मंगलवार काे हाेगा दीपक शर्मा का अंतिम संस्कार

Dipak Sharma

गुवाहाटी, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध बांसुरी वादक दीपक शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह चेन्नई से गुवाहाटी आएगा। विशेष विमान से सुबह लगभग 5 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर काे उतारने के बाद सीधे उनके आवास, अंबिकागिरी नगर लाया जाएगा।

परिजनों के अनुसार, आवास में अंतिम संस्कार से संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद, दीपक शर्मा का पार्थिव शरीर 10 बजे से 2 बजे तक अंबिकागिरी नगर स्थित सेउज संघ के परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रखा जाएगा। इस दौरान उनके प्रशंसक, गायक-संगीतज्ञ और विभिन्न संगठन उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद उनका शव अंतिम संस्कार के लिए नवग्रह श्मशान ले जाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि, दीपक शर्मा ने सोमवार सुबह 6:15 बजे चेन्नई के एक अस्पताल में यकृत की जटिल बीमारी के कारण अंतिम सांसें ली। उनका निधन असम के सांस्कृतिक और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश