West Bengal

खड़गपुर में मिला युवक का फंदे से लटका शव

पश्चिम मेदिनीपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाई दूज के दिन जहां हर घर में भाई-बहन के स्नेह का पर्व मनाया जा रहा था, वहीं पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में इंदा बॉयेज़ स्कूल इलाके के गुड़ी पोखरपाड़ा स्थित घोष परिवार के घर से एक युवक का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। मृतक का नाम कौशिक घोष है। घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, कौशिक की बहन रूपाली की शादी हो चुकी थी, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी उसने भाईफोटा की तैयारी की थी। तभी अचानक भाई की मौत की खबर मिलते ही वह मायके पहुंची और रो-रोकर बेसुध हो गई।

मृतक की बहन रूपाली ने आरोप लगाया कि कौशिक का एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था, जिसके दो बच्चे भी हैं। बताया गया कि वह महिला अक्सर कौशिक से महंगे उपहार मांगती थी, जिससे युवक पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा था। कौशिक एक दुकान में मामूली काम करता था और उसे बार-बार अपनी मां और बहन से पैसे मांगने पड़ते थे। जब उसकी प्रेमिका की मांगें पूरी नहीं हो पातीं, तो वह कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल करती थी। इसी मानसिक दबाव में आकर कौशिक ने कथित रूप से वीडियो कॉल के दौरान आत्महत्या कर ली। मृतक की बहन ने प्रेमिका के खिलाफ खड़गपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top