Assam

जुबिन गर्ग को समर्पित पूर्वोत्तर का पहला एयर शो 9 नवम्बर को गुवाहाटी में

गुवाहाटी, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना (आईएएफ) पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपना पहला एयर शो आयोजित करने जा रही है, जो असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को समर्पित होगा। यह भव्य आयोजन 9 नवम्बर को गुवाहाटी के लाचित घाट पर किया जाएगा, जहां आकाश जुबिन के प्रसिद्ध गीत “मायाबिनी रातिर बुकुत गीत” की धुनों से गूंज उठेगा।

दिसपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में असम के मुख्य सचिव रवि कोटा और एयर मार्शल सूरज सिंह ने जानकारी दी कि यह शो भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है। एयर शो दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा, जिसमें राफेल, मिग और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों सहित लगभग 75 विमान हिस्सा लेंगे। एयर शाे में शामिल विमान बागडोगरा, हासीमारा, गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट और चबुआ एयरबेस से उड़ान भरेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम से पहले गुवाहाटी में चार से पांच दिनों तक विमान उड़ान का अभ्यास किया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों तथा वृद्धाश्रमों के निवासियों को इस शो में आमंत्रित किया गया है।

लोग उजान बाजार के नए पार्क से यह फ्लाइंग शो देख सकेंगे, जबकि विशेष अतिथियों के लिए अश्वक्लांत मंदिर प्रांगण में व्यवस्था की गई है। गुवाहाटी के नागरिक अपने घरों से भी इस रोमांचक दृश्य का आनंद ले सकेंगे।

राज्य के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने बताया कि एयर शो के दौरान सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश