
गुवाहाटी, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने नई योजना ‘मुख्यमंत्री जीवन प्रेरणा योजना’ की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य हाल ही में स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार की तलाश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस योजना के तहत योग्य स्नातक युवाओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, आत्मनिर्भरता की दिशा में उन्हें प्रशिक्षण और मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश