नालंदा, बिहारशरीफ, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मानपुर थानाक्षेत्र के तेतरावां गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान तेतरावां गांव निवासी स्वर्गीय मिथलेश प्रसाद के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनो ने बताया कि अंकुश अपने दोस्तों के साथ छठ पूजा के लिए मिट्टी लाने नदी किनारे गया था । इसी दौरान वह नहाने के लिए नदी में उतर गया, जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। साथ में गए दोस्तों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों ने बचाने का काफी प्रयास किया , लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका ।घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जानकारी ली । बाद में एसडी आरएफ की टीम को बुलाया गया , जिसके अथक प्रयास के बाद किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला गया।
मानपुर थानाध्यक्ष अनुरुद्ध शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही मृतक परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई
की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
