Bihar

अस्थावां विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी ने मतदाताओं से मांगा समर्थन

जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रत्याशी

नालंदा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी शबनम लता ने चुनाव प्रचारअभियान को तेज कर दिया है।

नामांकन केबाद उन्हों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्नगांवों महमदपुर, शेरपुर, राजमा , मालती ,कटराही , रसलपुर, बेलदारी सहि त कई अन्य गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से उन्हें अपार समर्थन और उत्साहजनक सहयोग की अपील की है ।

इस अवसर पर शबनम लता ने कहा कि वे पिछले पाँच वर्षों से अस्थावां क्षेत्र की जनता की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता करीब 20 वर्ष पूर्व अस्थावां विधानसभा से विधायक रहे हैं, और आज भी लोगों के बीच उनके कार्यों की चर्चा होती है।उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए वे जनता की सेवा करना चाहती हैं।

शबनम लता ने कहा कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है, तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी , अस्थावां विधानसभा को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना । उन्होंने युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार सृजन को अपनी प्रमुख योजना बताया है।वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “पि छले20 वर्षों में अस्थावां में कोई ठोस विकास नहीं हुआ है। नेता सिर्फ चुनाव के समय जनता के पास आते हैं, बाद में कोई हालचाल तक नहीं पूछता है।” उन्होंने दावा किया है कि इसबार अस्थावां की जनता बदलाव के मूड में हैऔर उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि “मैं अस्थावां की जनता के स्नेह और विश्वास की आभारी हूं और जनसेवा के मार्गपर निरंतर प्रयासरत रहूंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top