
हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र की वन विभाग की टीम ने ग्राम नेहन्दपुर टोका क्षेत्र से एक 16.7 फीट लंबे विशालकाय अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वास स्थल पर छोड़ दिया। अजगर के अचानक दिखाई देने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन वन कर्मियों की तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया।
वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लक्सर अनुभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ा और वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में बीट इंचार्ज, सुमित कुमार सैनी, वनकर्मी गुरजंट सिंह और शिव कुमार गुप्ता शामिल रहे।
वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वन्यजीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं। लोगों से अपील है कि किसी भी जंगली जानवर के दिखाई देने पर घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षित बचाया जा सके।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
