Madhya Pradesh

राजगढ़ःपेयजल समस्या से जूझ रहे किसानों ने किया हाइवे जाम

रहे किसानों ने किया हाइवे जाम, आश्वासन पर माने

राजगढ़,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ब्यावरा शहर के समीपस्थ ग्राम खुरी में पिछले तीन सप्ताह से गहराए जलसंकट को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जयपुर-जबलपुर राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण सड़क पर लेट गए। साथ ही महिलाएं मटके-बाल्टी लेकर सड़क पर उतरीं, जिससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। खबर लगते ही जनप्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।

दरअसल, नल-जल योजना के तहत जल आपूर्ति बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन किया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर लेटकर व महिलाओं ने मटके-बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में दो पानी की टंकियां बनाई गई हैं, इसके बाद भी पिछले तीन सप्ताह से ग्रामवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या से अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई। सूचना मिलने पर देहात ब्यावरा थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा और सरपंच राधेश्याम दांगी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने भरोसा दिलाया कि शुक्रवार से जल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। इस आश्वासन पर ग्रामीण माने और हाइवे से हटे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top