Sports

मुरादाबाद में 25 अक्टूबर से जुटेंगे टेनिस के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन की प्रेस वार्ता को संबोधित करते करनवीर सिंह।

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन व चड्ढा लाइफस्टाइल की ओर से आगामी 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन डॉ भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के टेनिस कोट पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। यह जानकारी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी व टूर्नामेंट संयोजक अवनीश रस्तोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 35 आयु वर्ग से 75 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अलग-अलग वर्ग में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में मैंस, वूमेंस की प्रतिस्पर्धा होगी।

टूर्नामेंट से जुड़े करनवीर सिंह ने बताया कि चैम्पियंस कप को अपनी गुणवत्ता, खिलाड़ियों को प्रदत्त सेवाएं, उच्च स्तर की सुविधाएं एवं मानकों से अधिक श्रेष्ठता हेतु अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ द्वारा (लंदन स्थित) पुरस्कृत किया गया है। जिसके लिए 2024 तक एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है जो मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन के सचिव अवनीश रस्तोगी के पास सुरक्षित है।

उल्लेखनीय है कि ये अवार्ड उत्तर प्रदेश में पहली बार मुरादाबाद को मिला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान स्टार ईवेंट के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष लगभग 207 एंट्री रजिस्टर हो चुकी हैं जिसमें विदेशी पुरुष वर्ग के सोलवाकिया, अमेरिका से एवं महिला वर्ग में जर्मनी, अमेरिका से खिलाड़ी 23 अक्टूबर को मुरादाबाद के मैदान में आकर प्रैक्टिस करेंगे। 30 आयु वर्ग में सिल्वर मेडल विनर लक्षित एवं चंद्रिल सूद, 35 आयु वर्ग में ब्रांज मेडल विनर मिशल, कार्तिकेय, 40 आयु वर्ग में फरीद उस्मानी, आदित्य, 45 आयु वर्ग में नरेंद्र चौधरी, 50 आयु वर्ग में जगदीश तंवर, अवनीश रस्तोगी, बंटी तालान, 55 आयु वर्ग में पवन कपूर, अनुराग अग्रवाल, 60 आयु वर्ग में चंद्र भूषण, राजन बेरी, 65 आयु वर्ग में अजीत भारद्वाज, मैहर प्रकाश, मयूर बंसल, 70 आयु वर्ग में चटवाल, अरविंद भसीन, 75 आयु वर्ग में धवल पटेल, राज गोयल, महिला वर्ग में चेतना, मनीषा, हरप्रीत, राधा बंसल, सिद्धि, विभा, मंजू खरे आदि नामचीन खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के संचालन हेतु 1 रेफरी आईटीएफ एंटोन डिसूजा अपने 5 अम्पायर की टीम के साथ 24 अक्टूबर को मैदान में उपस्थित रहेंगे।

खिलाड़ियों के लिए प्रतिदिन अल्पाहार, लंच एवं फल व शिकंजी के आवा कॉसमॉस हॉस्पिटल की एक्सपर्ट फिजियोथेरेपी टीम साक्षी के निर्देशन में उपस्थित रहेगी। मैच के तहत लाइव कवरेज की व्यवस्था लॉज में 56 इंच के स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शित रहेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में अकादमी से अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव जैन ने बताया कि टूर्नामेंट संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है। अवनीश रस्तोगी ने आगे बताया कि यह 11 वां ईवेंट है। इसकी सफलता का श्रेय मुरादाबाद टेनिस एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं चड्ढा ग्रुप को जाता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गवासी हरभजन सिंह चड्ढा की स्मृति में प्रति वर्ष किया जाता है। पूर्व में यह सीएसटी के नाम से आयोजित किया जाता रहा है। वर्तमान में एचएस चड्ढा मेमोरियल के बैनरतले आयोजित होता है।

पत्रकार वार्ता में चड्ढा ग्रुप के मैनेजर, पंकज सक्सेना, कुंवर भूपेंद्र सिंह, करनवीर सिंह, राहुल अग्रवाल, बंटी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top