Sports

भारत एक बार फिर कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज ब्यूरो का उपाध्यक्ष बना, स्वच्छ खेल के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

खेल सचिव  हरि रंजन राव और राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक अनंत कुमार

पेरिस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत को अंतरराष्ट्रीय खेलों में डोपिंग के खिलाफ यूनेस्को कन्वेंशन के कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप10) के ब्यूरो में एशिया-प्रशांत क्षेत्र (ग्रुप IV) के लिए उपाध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया है। यह बैठक 20 से 22 अक्टूबर 2025 तक पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित हुई। इस वर्ष सम्मेलन ने इस कन्वेंशन की 20वीं वर्षगांठ का भी उत्सव मनाया गया, जो खेलों में निष्पक्षता और स्वच्छता को बढ़ावा देने वाला एकमात्र कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय साधन है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में खेल सचिव हरि रंजन राव और राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक अनंत कुमार शामिल थे। इस सत्र में 190 से अधिक सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अफ्रीकी संघ, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी), विश्व डोपिंग-रोधी एजेंसी (वाडा) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया।

सम्मेलन के दौरान अज़रबैजान को कॉप10 ब्यूरो का अध्यक्ष चुना गया, जबकि ब्राज़ील, ज़ाम्बिया और सऊदी अरब को उनके-अपने क्षेत्रीय समूहों के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

भारत ने सम्मेलन के संचालन में इन-काइंड सहयोग भी प्रदान किया, जिसमें डोपिंग-रोधी कन्वेंशन की यात्रा को प्रदर्शित करने वाले इंटरएक्टिव बोर्ड्स की सुविधा शामिल थी।

इस तीन दिवसीय बैठक में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न देशों की सरकारों, डोपिंग-रोधी संगठनों और यूनेस्को के स्थायी प्रतिनिधि शामिल थे। चर्चाओं का केंद्र शासन प्रणाली को सुदृढ़ करना, फंडिंग बढ़ाना और जीन मैनिपुलेशन, पारंपरिक औषधि उपयोग तथा खेल में नैतिक चुनौतियों जैसे नए मुद्दों पर था।

कॉप9 ब्यूरो और अनुमोदन समिति की रिपोर्ट में संस्थागत समन्वय, रणनीतिक संचार और बहु-क्षेत्रीय एकीकरण को रेखांकित किया गया। भारत ने वैल्यूज एजुकेशन थ्रो स्पोर्ट्स दृष्टिकोण को सम्मिलित करने का प्रस्ताव सफलतापूर्वक रखा, जिससे खेलों के माध्यम से मूल्य, नैतिकता और ईमानदारी को युवाओं, खेल संगठनों और समाज में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

कॉप10 के निष्कर्षों से कन्वेंशन की शासन व्यवस्था और प्रभावशीलता में सुधार की प्रक्रिया को बल मिलेगा। सत्र का समापन सभी सदस्य देशों की इस पुनर्पुष्टि के साथ हुआ कि वे खेलों में ईमानदारी, निष्पक्षता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top