HEADLINES

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती “डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवॉर्ड-2025” से सम्मानित

आईआईटी खड़गपुर प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती को सम्मान

खड़गपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर के निदेशक और यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के प्राध्यापक प्रो. सुमन चक्रवर्ती को भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने अपने सर्वोच्च सम्मान “डिस्टिंग्विश्ड एलुमनस अवॉर्ड-2025” से सम्मानित किया है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आईआईएससी द्वारा उन पूर्व छात्रों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने विज्ञान, अनुसंधान, नवाचार और समाजसेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देकर भारत का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन किया है। चयन प्रक्रिया आईआईएससी की कठोर समीक्षा समिति द्वारा की जाती है।

प्रो. चक्रवर्ती ने आईआईएससी बेंगलुरु से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी और तब से वे माइक्रोफ्लूडिक्स, नैनोफ्लूडिक्स और जैव-चिकित्सकीय उपकरणों के क्षेत्र में अग्रणी शोध कार्य कर रहे हैं। उनके शोध से किफायती स्वास्थ्य सेवा और रोग-निदान के क्षेत्र में नई तकनीकी क्रांति आई है।

आईआईटी खड़गपुर में निदेशक के रूप में उनके नेतृत्व में संस्थान ने अनुसंधान-आधारित नवाचार, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सामाजिक प्रभाव वाले विज्ञान को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया है।

प्रो. चक्रवर्ती ने सम्मान प्राप्त करने पर कहा कि मेरे मातृसंस्थान आईआईएससी बेंगलुरु से यह सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत गर्व और विनम्रता का विषय है। यह इस विश्वास को सशक्त करता है कि विज्ञान और शिक्षा में जीवन को बदलने की अद्भुत शक्ति है। मैं इस उपलब्धि को अपने विद्यार्थियों, सहकर्मियों और पूरे आईआईटी खड़गपुर परिवार के साथ साझा करता हूं।

वहीं, आईआईटी खड़गपुर के जनसंपर्क कार्यालय ने कहा कि प्रो. सुमन चक्रवर्ती की उपलब्धियां विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आईआईटी खड़गपुर की नेतृत्व परंपरा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। यह सम्मान संस्थान की उपलब्धियों में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ता है।

——————-

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top