Haryana

नारनौल जिले में 216.74 करोड़ की लागत से होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार: आरती सिंह राव

आमजन की शिकायतें सुनतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव।

नारनौल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को अटेली में अपने कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में लगभग 216 करोड़ 74 लाख रुपये से अधिक की लागत से स्वास्थ्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इनका कार्य विभिन्न चरणों में है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नारनौल सिविल अस्पताल में कलर अल्ट्रासाउंड मशीन आ गई है, जिससे लोगों को बेहतर जांच सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने 45 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नारनौल अस्पताल के भवन निर्माण की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि पहले वाली निर्माण एजेंसी के साथ अदालत का मामला और बाद में मध्यस्थता के कारण इसके निर्माण में देरी हुई है, लेकिन अब इसके लिए दोबारा से निविदाएं लगाई जा रही हैं।

इसी प्रकार 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महेंद्रगढ़ अस्पताल का काम भी जल्द शुरू होगा। इसका संशोधित अनुमान तैयार किया गया है और संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य दोबारा शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर बनाने के लिए कई नए भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 76 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सतनाली, नांगल सिरोही, नांगल चौधरी, और दौचाना) तथा 26 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (बामनवास, बायल, बिगोपुर, धनौंदा, पाली, और सिरोही बहाली) के भवन बनाए जाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि दो करोड़ रुपये की लागत से चार खंड स्वास्थ्य सार्वजनिक इकाईयों और 29 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से 52 उप-स्वास्थ्य केंद्रों की नई इमारतें भी बनेंगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से महेंद्रगढ़ जिले का स्वास्थ्य ढांचा और अधिक मजबूत होगा और प्रदेशवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस मौके पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, एसडीएम अनिरुद्ध यादव (आईएएस), कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डीएसपी भारत भूषण, एसएमओ डॉ विजय, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, एक्सईएन अश्वनी कुमार, जीएम रोडवेज देवदत्त, बीडीपीओ नवदीप के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top