
रांची, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कुटे स्थित विस्थापित भवन में झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप-2) के एक जवान ने गुरुवार की सुबह को फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृत जवान की पहचान शिव पूजन रजवार के रुप में हुई है। जवान बोकारो पेटरवार का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुदकुशी के कारण का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी पारस राणा और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे