Haryana

गुरुग्राम निगमायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते निगमायुक्त।

कचरा उठान में तेजी लाने के दिए निर्देश

-बेरीवाला बाग, एसपीआर और एमजी रोड सहित कई स्थानों का दौरा किया

नियमित सफाई, कचरा उठान और अवैध डंपिंग पर सख्ती के निर्देश

गुरुग्राम, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।गुरुवार सुबह निगमायुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया।

इस दौरान सफाई का भी जायजा लिया और अवैध रूप से कूड़ा डालने वालों पर सख्ती के आदेश दिए।

निगमायुक्त ने सबसे पहले बेरीवाला बाग स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट का दौरा किया। वहां उन्होंने कचरा उठान की स्थिति का जायजा लिया। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां नियमित सफाई और समय पर कचरा उठान सुनिश्चित किया जाए।

इस स्थल पर नगर निगम द्वारा व्यू कटर लगाए गए हैं। शीघ्र ही चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि सडक़ पर कचरा ना फैले। व्यू कटर लगाने से इस स्थल में काफी सुधार हुआ है।

इसके पश्चात निगमायुक्त ने एसपीआर रोड का निरीक्षण किया। सडक़ किनारे पड़े कचरे, मलबे तथा बागवानी वेस्ट के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त आयुक्त से कहा कि नवंबर माह के आरंभ में दोबारा निरीक्षण से पहले बिजनेस जोन के सामने पड़ा सारा कचरा और मलबा पूरी तरह साफ कर लिया जाए।

साथ ही उन्होंने एसपीआर पर पानी लिकेज की जांच कर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने एमजी रोड स्थित पिलर नंबर 48 के पास पड़े मलबे को तुरंत हटाने और कचरे को नियमित रूप से बंधवाड़ी प्लांट तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने 9ए रोड और फरीदाबाद रोड के निरीक्षण के दौरान सडक़ किनारे पड़े मलबे के शीघ्र उठान के आदेश दिए। इसके बाद निगमायुक्त ने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का भी निरीक्षण किया। अब फरीदाबाद रोड की तरफ व्यू कटर लगाने और पौधारोपण होने से साइट की तस्वीर बदल गई है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि सडक़ किनारों, ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या मलबा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की निगरानी को और अधिक सशक्त किया जाएगा। अवैध रूप से कचरा फेंकने या डंपिंग करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा, भारी जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाए रखना है, जिसके लिए सभी अधिकारी और टीमें समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं। इस मौके पर निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार व रविन्द्र मलिक, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व देवेन्द्र बिश्नोई उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top