Haryana

झज्जर में ट्राले की टक्कर से गई स्टॉफ नर्स की जान

घटनास्थल पर ममता का शव और टक्कर मारने वाला ट्राला।

झज्जर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला में गुरूवार की सुबह एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्राले ने स्कूटी सवार स्टाफ नर्स को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक स्टाफ नर्स की पहचान झज्जर के गांव ग्वालिसन की ममता के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।

डायल 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसा स्थल का मौका मुआयना किए जाने के बाद नर्स के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद ही वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा झज्जर-ग्वालीसन मार्ग पर रेलवे फाटक पार करने के बाद झज्जर की तरफ हुआ। यहां एक ट्राले ने स्कूटी पर जा रही एक स्टाफ नर्स को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्राला चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस कर्मचारी का कहना है कि मृतका की पहचान गांव ग्वालीशन की रहने वाली ममता के तौर पर हुई है।

ममता हर रोज की तरह अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रही थी। जब उसने यहां रेलवे फाटक को ग्वालीशन मार्ग पर पार किया तो उसी दौरान तेज गति से आए एक ट्राले ने उसकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ममता ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया, वहीं इस बारे में आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top