Madhya Pradesh

जबलपुर में शोरूम के अंदर युवक पर बेसबॉल से हमला, व्यापारी से भी मारपीट

बेखौफ अपराधी, कपड़े के शोरूम में घुसे युवक पर बेसबॉल के डण्डे से हमला

जबलपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनीखेज घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आनंद कुंज तिराहे स्थित “हम लोग” नामक कपड़े के शोरूम में कुछ बदमाशों ने घुसकर पहले एक युवक को बाहर निकाला और फिर सरेआम बेसबॉल के डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने शोरूम के संचालक और उनके बेटे के साथ भी मारपीट की तथा अंदर तोड़फोड़ मचाई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार देर रात एक युवक अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए “हम लोग” शोरूम के अंदर घुस गया। तभी उसके पीछे-पीछे तीन से चार युवक हाथों में बेसबॉल का बैट लिए वहां पहुंच गए। उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे शोरूम के अंदर प्रवेश किया और युवक को खींचकर बाहर ले गए। इसके बाद सभी ने मिलकर बेसबॉल के बैट से उस पर हमला किया। जब शोरूम संचालक सुधीर नायक और उनका बेटा साहिल नायक बीच-बचाव करने आए तो आरोपितों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की।

सुधीर नायक ने बताया कि बदमाशों ने दुकान के अंदर जमकर उत्पात मचाया, यहां तक कि कांच की बोतलें फोड़ दीं और दुकान में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बचाया। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हमलावरों की करतूत साफ दिखाई दे रही है।

घटना के तुरंत बाद शोरूम संचालक सुधीर नायक गढ़ा थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के बजाय सिर्फ आवेदन देने की बात कही। शिकायतकर्ता के मुताबिक, वे आवेदन देकर वापस आ गए। देर रात जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया, तब जाकर थाना प्रभारी ने स्टाफ को फोन कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद रात में ही एफआईआर दर्ज की गई।

इस पूरी घटना ने न केवल शहर के लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। शहरवासियों का कहना है कि यदि किसी व्यापारी के शोरूम के अंदर घुसकर बदमाश खुलेआम हमला करते हैं और पुलिस तुरंत कार्रवाई नहीं करती, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में गढ़ा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। देर रात होने वाली वारदातें और पुलिस का सुस्त रवैया आम बात बनती जा रही है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस की धीमी कार्रवाई ने लोगों में रोष पैदा कर दिया है।

जनता और व्यापारी वर्ग का कहना है कि अपराधियों का इतना बेखौफ होना इस बात का प्रमाण है कि उन्हें कानून का कोई भय नहीं रह गया है। अगर पुलिस समय पर सख्ती दिखाए और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करे, तो शायद अपराधी इस तरह की दुस्साहसिक हरकत करने से पहले दस बार सोचें।

गौरतलब है कि जबलपुर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को पहले ही यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी आपराधिक घटना पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन गढ़ा थाने की यह घटना इन निर्देशों की धज्जियां उड़ाती नजर आती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top