
कटिहार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, कटिहार की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा निर्वाचन- 2025 के अवसर पर प्रतिनियुक्त होने वाले विभिन्न श्रेणियों के मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईजेशन के प्रक्रिया संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वितीय रेंडमाइजेशन द्वारा मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले कार्मिकों का मतदान दल का गठन करते हुए संबंधित विधानसभा आवंटित किया।
कटिहार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2542 मतदान केंद्रों (संरक्षित 272) में प्रतिनियुक्ति हेतु महिला एवं पुरूष कुल 12382 कर्मियों का द्वितीय नियुक्ति पत्र इस रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा अनुमोदित किया गया है।
मतदान केंद्रों में सामान्य मतदान केंद्र-2148 (संरक्षित-218), मिश्रित मतदान केन्द्र-365 (संरक्षित-39), दिव्यांग मतदान केंद्र-7 (संरक्षित-7), युवा मतदान केंद्र-1 (संरक्षित-1) एवं महिला मतदान केंद्र-21 (संरक्षित-7) शामिल हैं।
उक्त द्वितीय रैण्डमाईजेशन प्रक्रिया में सभी प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक, कटिहार के अतिरिक्त सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह