दक्षिण 24 परगना, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । काली पूजा के मौके पर तेज आवाज में माइक बजाने से मना करने पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के कुस्तिया में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सनातन नस्कर (35) है। इस मामले में पड़ोसी दंपती पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सोनारपुर थाना क्षेत्र के इलाके की है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके में एक काली पूजा पंडाल में सनातन नस्कर अपने निजी साउंड बॉक्स से संगीत बजा रहे थे। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के हृदय रोगी होने के कारण सनातन को रात में आवाज कम करने का अनुरोध किया गया। इसके बाद उन्होंने साउंड सिस्टम बंद कर दिया और घर लौट आए।
इसी दौरान पड़ोसी पिंटू साहा और उसकी पत्नी सनातन के घर पहुंचकर पंडाल में फिर से बॉक्स बजाने का दबाव डालने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि पिंटू और उसकी पत्नी ने पहले सनातन की मां और भाई के साथ मारपीट की, और जब सनातन ने विरोध किया, तो पिंटू ने धारदार चाकू से उस पर कई वार किए।
गंभीर रूप से घायल सनातन को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपित दंपती फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर सोनारपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात में पिंटू के दो और रिश्तेदारों की भी संलिप्तता हो सकती है।
पुलिस ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश
जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय