Madhya Pradesh

सिवनीः 10 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाली लापता 7 साल की बच्ची

Seoni: Police found the missing 7-year-old girl within 10 hours.

सिवनी, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आदेगांव थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 7 वर्षीय लापता बालिका को मात्र 10 घंटे में सकुशल खोज निकाला।

आदेगांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बुधवार को बताया कि ग्राम केकड़ा निवासी रामप्रसाद धुर्वे ने थाना आदेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक बेटी 21 अक्टूबर की शाम खेत जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तुरंत ग्राम केकड़ा और आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान वलाया। रातभर चली इस तलाश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और ग्रामीणों की मदद से खेतों, नदी किनारों और गांवों में सर्च ऑपरेशन किया। सुबह लगभग 7 बजे, बच्ची रामा अहिरवार के खेत में घर से लाई गई प्लास्टिक की बोरी में सोती हुई मिली।

बच्ची ने बताया कि वह अपनी मां को बोरी देने खेत गई थी, लेकिन अंधेरे में रास्ता भटक जाने से वहीं बोरी के अंदर घुसकर सो गई थी। पुलिस ने बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top